जीरो ड्रग्स अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत रविवार को अभियान चलाकर लोगों को नशे से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया।
एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा हाल ही में जनपद में जीरो ड्रग्स अभियान शुरू किया गया था। इसके तहत लोगों को अपने क्षेत्रों में चल रहे नशे के अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस को देनी होती है, जिसके बाद पुलिस संबंधित सूचनाकर्ता को पूरी तरह से गोपनीय रखते हुए नशे के कारोबारियों की धरपकड़ करती है। हाल ही में इस अभियान के तहत लोगों की सूचना पर कई बड़े गिरोहों का भंडाफोड़ कर भारी तादाद में नशीले पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं। रविवार को जनपद में अभियान चलाकर लोगों को जीरो ड्रग्स अभियान के प्रति जागरूक करते हुए उनसे इस अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया गया। लोगों को पर्चे बांटकर उसमें दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर नशे के कारोबारियों की जानकारी देने की अपील की गई। इसके साथ ही उन्हें नशे के दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी गई। एसएसपी ने बताया कि अभियान के तहत पुलिस को खुले में शराब पीने वाले लोगों की जानकारी भी दी जा सकती है। उनके खिलाफ भी इसी अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डोडा पोस्त के साथ तीन तस्कर दबोचे
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने जीरो ड्रग्स अभियान के तहत रविवार को नशीले पदार्थ डोडा पोस्त के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके तहत मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी अंकित गर्ग व आशु जैन को 11 किलो डोडा पोस्त के साथ मोहल्ला कृष्णापुरी से गिरफ्तार किया गया। वहीं, मेरठ के गंगानगर निवासी सचिन को चार किलो डोडा पोस्त के साथ पीनना बाईपास से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।